जगदलपुर फरवरी 2022/ मूतनपाल के ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट को दूर करने की मांग पूरी करने पर ग्रामीणों के आमंत्रण पर रात्रि विश्राम हेतु मूतनपाल पहुंचे कलेक्टर ने दौरे के दूसरे दिन ग्रामीणों से रुबरु हुए और उनकी उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि इस क्षेत्र में हल्दी की खेती की जा रही है। इस क्षेत्र में उत्पादित हल्दी के अच्छे गुणों के कारण इसकी मांग भी अच्छी है। इसके साथ ही समुद्र तल से उचित ऊंचाई के कारण इस क्षेत्र में काफी की खेती में भी व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र से लगे दरभा, डिलमिली और कोंलेंग के किसानों द्वारा काफी की खेती शुरु भी कर दी गई है और बस्तर में उत्पादित इस काॅफी की चर्चा अब प्रदेश के साथ देश की राजधानी में भी हो रही है।
कलेक्टर श्री बंसल ने क्षेत्र में स्वसहायता समूहों के सदस्यों की सक्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे बढ़ने की इच्छुक हैं तथा प्रशासन उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि मूतनपाल की यात्रा के दौरान बास्तानार विकासखण्ड के तुरांगुर और लालागुड़ा में स्वसहायता समूह के कार्यों को भी देखा है तथा वे भी धान मिलिंग सहित हल्दी, मिर्च धनिया आदि के प्रसंस्करण का कार्य कर रही हैं।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गीपालन आदि कार्यों में रुचि दिखाई है तथा ग्रामीणों की रुचि को देखते हुए उन्हें इनके लिए शेड निर्माण की सहायता के साथ ही अन्य तकनीकी मदद भी की जाएगी। क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों की कमी को दूर करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सीसी सड़क, पेयजल, राशन दुकान, सीमांकन, बंटवारा आदि मांगों को रखा गया है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना का टीका लगवाने के साथ ही बच्चों की सेहत का ध्यान रखने की अपील भी की और कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष तक के छोटे बच्चों के साथ ही गर्भवती और शिशुवती माता और किशोरी बालिकाओं को भी अवश्य भेजें तथा पोषण आहार का सेवन करें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने मूतनपालवासियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के साथ ही यहां परोसे गए परंपरागत बस्तरिया व्यंजनों के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। इस अवसर पर रेडक्रॉस द्वारा हाईजिन किट का वितरण भी किया गया।
रोमांचक वॉलीबॉल मैच में 15-14 से जीती कलेक्टर की टीम
मूतनपाल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के तहत इस आज वाॅलीबाल, कबड्डी, रस्साखींच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। यहां बास्तानार और इरपा के बीच चल रहे मैच के दौरान खिलाड़ियों के आमंत्रण पर कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ ने बास्तानार टीम की ओर से शामिल हुए। रोमांचक मैच में कलेक्टर की टीम 15-14 से मैच जीती।

