छत्तीसगढ़

दस दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी से

मुंगेली 19 फरवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार हेतु दस दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी 2022 से किया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा 21 फरवरी से जिले के तीनों विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में दस दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम अमरटापू धाम में 21 फरवरी को, ग्राम संबलपुर में 22 फरवरी को, ग्राम चकरभाठा में 23 फरवरी को, ग्राम फास्टरपुर में 24 फरवरी को किया जाएगा। इसी प्रकार लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में 28 फरवरी को, ग्राम झझपुरीकला 03 मार्च को, ग्राम रतियापारा में 04 मार्च को और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम हथनीकला में 08 मार्च को, ग्राम गोइंद्री में 09 मार्च को व ग्राम भटगांव 10 मार्च 2022 को सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *