छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने भोपालपटनम ईलाके में लिफ्ट इरीगेशन सहित सिंचाई तालाब का लिया जायजा

बीजापुर 17 फरवरी 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के भोपालपटनम ईलाके में इरीगेशन स्कीम सहित सिंचाई तालाब का जायजा लिया और अर्जुनल्ली लिफ्ट इरीगेशन स्कीम के नहर लायनिंग की स्वीकृति दी। वहीं पोषणपल्ली सिंचाई तालाब के जीर्णोद्वार हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने कोत्तागुड़ा एवं गंगारम में नवस्थापित लिफ्ट इरीगेशन स्कीम का निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें सिंचाई सुविधा का बेहतर ढंग से लाभ लेकर मिर्च की खेती करने की समझाईश दी। वहीं उक्त लिफ्ट इरीगेशन स्कीम का समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने अर्जुनल्ली लिफ्ट इरीगेशन स्कीम के द्वारा अधिक से अधिक रकबे में सिंचाई करने के लिए नहर लायनिंग की स्वीकृति दी और उक्त कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं पोषणपल्ली सिंचाई तालाब से सिंचाई के बारे में क्षेत्र के किसानों से चर्चा करते हुए उनकी मांग पर उक्त सिंचाई तालाब के जीर्णोद्वार हेतु कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, तहसीलदार श्री ओमकारेश्वर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री विजय नारायण तिवारी, सहायक अभियंता जलसंसाधन श्री तेता, एपीओ मनरेगा श्री मनीष सोनवानी सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *