छत्तीसगढ़

जिले में मंगलवार को 7,767 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड का टीका

जांजगीर-चांपा, 16 फरवरी, 2022/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड से सुरक्षा का शत-प्रतिशत टीका के लिए विशेष सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए ज़िले की जनता जागरूकता बढती जा रही है। मंगलवार को ज़िले में 7 हजार 776 हितग्राहियों ने कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए अपना टीकाकरण कराया।
जिले में मंगलवार को 7,767 हितग्राहियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा का टीका लगाया गया। इनमें 18 वर्ष से अधिक वाले 2 हजार 69 हितग्राही, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 4936 और 45 वर्ष से अधिक के 601 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा पात्र 161 हितग्राहियों को प्रिकाशन डोज का टीका लगाया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पंचायत, नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों से समन्वय कर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्य योजना बनाई गई है। टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोविड से सुरक्षा और संक्रमण से आम लोगों को बचाने आवश्यक सावधानी बरतने प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *