बीजापुर 15 फरवरी 2022- जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत रोजगारमूलक कार्यों में अधिकाधिक पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार सुलभ कराया जाये। इस हेतु ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक कार्यों को नियमित रूप से संचालित किया जाये। राज्य शासन की फ्लेगशिप योजनओं का कारगर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। वहीं विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं तथा लोगों को लाभान्वित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने मनरेगा के तहत संचालित रोजगारमूलक कार्यों, श्रमिकों की संख्या आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्यों में अधिक से अधिक से पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार सुलभ कराया जाये। इस दिशा में ग्राम पंचायतों में पर्याप्त रोजगारमूलक कार्य संचालित किया जाये और एक कार्य की समाप्ति पर स्वीकृत नवीन रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ किया जाये। उन्होंने जिले में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन का युवाओं को लाभान्वित करने कहा। वहीं वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को कार्ययोजना के अनुरूप भूमि समतलीकरण, डबरी, कुंआ निर्माण, नलकूप स्थापना, सोलर सिंचाई पंप, मत्स्यपालन, कुक्कुटपालन, बकरी पालन, सूकरपालन, ईत्यादि से लाभान्वित कर उनके आय संवृद्धि हेतु सकारात्मक पहल किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने शासन की फ्लेगशिप योजनाओं नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजना, सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना आदि का कारगर ढंग से क्रियान्वयन किये जाने कहा। वहीं कोविड टीकाकरण के लिए ग्रामवॉर कार्ययोजना तैयार कर लक्षित चिन्हींत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्यावसायी सहाकारी विकास निगम की स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन, उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों का भंडारण, मॉडल आश्रम-छात्रावास विकास, जल जीवन मिशन, नवीन पोषण पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान एसडीएम बीजापुर श्री देवेश धु्रव, एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा, एसडीएम भोपालपटनम श्री हेमेन्द्र भूआर्य सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय आधिकारी और जिले में पदस्थ तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
संबंधित खबरें
कलेक्टोरेट में ईव्हीएम का किया गया डेमो प्रदर्शन
बलौदाबाजार, 30 जनवरी 2025/sns/- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन में ईव्हीएम मशीन से मतदान होना है। ईव्हीएम मशीन से मतदान करने के सम्बन्ध में आमजनों क़ो जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के रिसेप्शन काउंटर में […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों की दी सौगात।
भेंट-मुलाकात, रायपुर उत्तर विधानसभा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर को 84 नए सफाई वाहनों की दी सौगात।
भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली समीक्षा बैठक रायपुर, 06 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान […]