मुंगेली 15 फरवरी 2022// छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जरूरतमंद लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में राज्य शासन की अन्य योजनाओं के साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जिसका अवलोकन निरीक्षण लगातार जिला पंचायत सीईओ श्री दशरथ सिंह राजपूत द्वारा अपने भ्रमण के दौरान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उन्होंने कल 14 फरवरी को जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पालचुवा और विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बछेरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां काम कर रहे श्रमिकों से रूबरू होते हुए उनकी जॉबकार्ड और मजदूरी भुगतान, कार्यरत श्रमिकों की संख्या के आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और श्रम कार्य में भागीदार बनकर श्रमिकों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के लिए छाया सहित अन्य व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।