गौरेला पेंड्रा मरवाही 12 फरवरी 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष मे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली है। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा जिले में कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों की पहचान करने के लिए कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, आवश्यकताओ और जिला निर्माण से अब तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिले में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मितानिन एवं आरएचओ के माध्यम से जांच लक्ष्य निश्चित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया प्रभावित गांवो में विशेष रुप से मलेरिया जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में होने वाले प्रसव की जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार जिला अस्पताल में रात्रि कालीन सी-सेक्शन डिलीवरी किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं के डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्रों में बेड की उपलब्धता के आधार पर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने के कार्यों को प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने बैठक में वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में हुए महिला पंजीयन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, सी-सेक्शन, सोनोग्राफी, शिशु मृत्यु, मातृ मृत्यु, सीवियर एनीमिया, नसबंदी आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा, सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।