अम्बिकापुर 10 फरवरी 2022/ उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के विषय विशेषज्ञों के द्वारा अपने-अपने विषय में बेहतर अंक लाने, विभिन्न अवधारणाओं को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समझाने हेतु व्याख्यातों को क्षमता विकास का प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से दिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें गणित विषय के लिए श्री संजीव कुमार सिंह, विज्ञान के लिए श्री अंचल कुमार सिन्हा, अंग्रेजी के लिए श्री सुकान्तों बनिक, भौतिकी के लिए श्री शैलेन्द्र सिंह सेंगर, रसायन शास्त्र के लिए श्रीमती लीना थामस, जीव विज्ञान के लिए श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती, अर्थशास्त्र के लिए श्री सर्वजीत पाठक, व्यवसाय अध्ययन के लिए नवनीत त्रिपाठी तथा लेखाशास्त्र के लिए श्री रमाशंकर तिवारी के द्वारा दिया गया।
ज्ञातव्य है कि जिले के विद्यालयों में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन से विद्यार्थियों में सीखने तथा लिखने के कौशल में हुई क्षति को कम करने के उद्देश्य से शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में फरवरी 2022 से उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।