मुंगेली 10 फरवरी 2022// जिले के 175 आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए अब घरेलू रसोई गैस से स्वादिष्ट भोजन बनेगा। जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार घरेलू गैस कनेक्शन के लिए 6 लाख 90 हजार 462 रूपए की राशि खाद्य विभाग को जारी कर दी गई है। रसोई गैस से कम समय पर भोजन बन जाएगा और इससे बच्चों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध होगा। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका को लकड़ी से खाना नहीं बनाना पड़ेगा और उन्हें धुंए से मुक्ति मिलेगी।