बिलासपुर 08 फरवरी 2022। जिले में 9 फरवरी को निःशुल्क एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन बिलासपुर के बंधवापारा स्थित कान्हा सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य मेले में जिले के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों एवं जटिल बीमारियों जैसे वात रोग, संधिरोग, कटिशूल, उदर, स्त्री रोग, बाल रोग, चर्म रोग, मधुमेह बी.पी. श्वास रोग, अर्श रोग आदि का आयुष पद्धति द्वारा निदान किया जाएगा तथा निःशुल्क औषधि का भी वितरण किया जाएगा।

