दुर्ग, 4 फरवरी 2022/आज जिला पंचायत में कार्यरत स्टेनो कम टायपिस्ट श्री नरेन्द्र कुमार देशमुख सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उन्हें जिला पंचायत के सहकर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने भी श्री देशमुख के कार्यकाल को सराहा। उन्होंने कहा कि 34 वर्ष तक श्री देशमुख ने विभाग में सेवाएं दीं। उनका कार्यकाल यशस्वी रहा।