गौठानों मे बाउंड्री किनारे लगाए नारियल का पेड़
किसानों की आमदनी बढ़ाने धान के अलावा उद्यानिकी फसल लगाने करें प्रेरित
महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्टेशनरी, फिलाइल, झाड़ू आदि का उपयोग हो शासकीय कार्यालयों में
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र, गौठान, नर्सरी, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 29 जनवरी 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के धान खरीदी केंद्र, गौठान, नर्सरी, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों तथा नवनिर्मित एवं निर्माणाधीन भवर्नोंं का निरीक्षण किया। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा कर गौठानों में संचालित बहुउद्देशीय गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों की आमदनी बढ़ाने धान के अलावा उद्यानिकी फसल आम, केला, पपीता आदि लगाने के लिए प्रेरित करने तथा महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्टेशनरी, फिलाइल, झाडू आदि का उपयोग शासकीय कार्यालयों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें मिलर्स द्वारा समितियों से धान उठाव और जल जीवन मिशन के कार्यांे में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र पेण्ड्रा में धान भण्डारण की स्थिति का जाएजा लिया। उन्होने धान की नमी का जांच करवाया तथा मिलर्स से धान उठाव मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बारिश के वजह से जिन किसानों का टोकन नहीें कटा है उनका टोकन 7 फरवरी से पहले काटकर धान खरीदी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शासकीय उद्यान रोपणी पतगवां का निरीक्षण किया और किसानों को उद्यानिकी फसल लगाने, गौठानों मे बाउंड्री किनारे नारियल का पेड़ लगाने तथा निजी बाड़ी विकास के लिए मनरेगा से समन्वय कर कार्य-योजना तैयार करने उद्यान अधीक्षक को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बारीउमराव के गौठान का निरीक्षण किया। उन्होनंे महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा कर गौठान मे गोबर खरीदी, वर्मीकम्पोस्ट, पारिश्रमिक भुगतान, तथा समूह द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होनें पूजा महिला स्व सहायता समूह द्वारा स्टेशनरी निर्माण और नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह द्वारा मसाला निर्माण एवं फेंसिंग केे लिए सीमेंट पोल निर्माण की जानकारी ली। कलेक्टर ने समूह की आमदनी बढ़ाने गौठान क्षेत्र में बकरी पालन, मुर्गी पालन के साथ ही साग-भाजी, मक्का, गेंहू, उड़द आदि का फसल लेने तथा दुग्ध व्यवसाय के लिए किसानों को केसीसी बनवाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर नवागांव और आमाडांड का निरीक्षण किया। उन्होनें उप स्वास्थ्य केंद्र नवागांव मे निर्माणाधीन अतिरिक्त कमरे, ओपीडी कक्ष, चिकित्सा कक्ष तथा नवनिर्मित कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्डांे का निरीक्षण किया और कोविड अस्पताल में फिनिसिंग कार्य एवं बाउंड्री वॉल निर्माण के निर्देश दिए। उन्होने वेलनेस सेंटर आमाडांड में जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसुती कक्ष, डेªसिंग कक्ष, प्रयोगशाला, शौचालय, दवाई भंण्डार सहित साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होनें अस्पताल के सामने मैदान के मध्य से गुजरने वाले रास्ते को मैदान के बाहर डायवर्ड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमाडांड परिसर में नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष एवं प्रयोगशाला कक्ष का भी निरीक्षण किया और स्कूल के बाउंड्रीवाल तथा पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्धता के लिए बोरवेल का गहरीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होनें ग्राम पंचायत अमरपुर मेें जल जीवन मिशन के तहत 530 घरों में नल-जल कनेक्शन के लिए चल रहे पाइप लाइन विस्तार की जानकारी ली। उन्होनें पाइप लाइन कार्य में तेजी लाने के साथ ही पानी टंकी की सफाई-पुताई एवं टंकी में सफाई की तिथि अंकित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परीयोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर. के. खूंटे सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र पैकरा, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री शरद श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत पेण्ड्रा श्री भूपेंद्र सोनवानी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्रीमती उषा धु्रव, पीएचईडी के नोडल अधिकारी श्री आर. के. उराव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।






