छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया,

जांजगीर-चाम्पा ,28 जनवरी, 2022/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कोविड टीकाकरण अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी व सहयोगी अधिकारी की जिम्मेदारी विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सौंपी है।    जारी आदेश के अनुसार विकासखंड नवागढ़, बलौदा, अकलतरा व पामगढ़ के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम और सहयोगी नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा पांडे को दी गई है। इसी प्रकार बम्हनीडीह, जैजैपुर, सक्ती, मालखरौदा और डभरा के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर और सहयोगी नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नीर निधि नंदेहा को सौंपी गई है।
     इसी प्रकार विकासखंड सक्ती के लिए अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रेना ज़मील, जैजैपुर – संयुक्त कलेक्टर बीएस मरकाम, नवागढ़-नोडल अधिकारी एसडीएम जांजगीर श्रीमती नंदनी साहू व सहायक नोडल उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, डभरा – एसडीएम डभरा सुश्री दिव्या अग्रवाल, अकलतरा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, बम्हनीडीह – एसडीएम चांपा श्री आरपी आंचला नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक, बलौदा – डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप, पामगढ़ – एसडीएम पामगढ़ श्री करूण डहरिया नोडल अधिकारी, मालखरौदा – जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीता मुखर्जी को नोडल अधिकारी जिम्मेदारी दी गई है।
     विकासखंड स्तर पर नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। पात्र हितग्राहियों को निर्धारित अवधि के भीतर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों की शहरी क्षेत्रों एवं वार्ड वार ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत वार सूची बनाने और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *