धमतरी / जनवरी 2022/ मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का शुभारम्भ जिले में आगामी सात फरवरी से किया जाएगा। इसके लिए हेड काउण्ट सर्वेक्षण किया जाना है। इसके तहत शून्य से दो साल तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर जानकारी एकत्रित की जाएगी। साथ ही छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इंद्रधनुष अभियान 4.0 के लिए आपसी समन्वय करते हुए जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।