छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन सेक्टर अधिकारी, मेडिकल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर 13 जनवरी 2022 :-त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा सेक्टर अधिकारी, मेडिकल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला डोंगरकट्टा, बयानार एवं उंचपानी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरर कृष्ण कुमार ईरघट से सेक्टर अधिकारी, डॉ. एस.एस. नाग को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार कोरर सुश्री ज्योत्सना कलिहारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
          चारामा विकासखण्ड के मतदान केंद्र माध्यमिक शाला चिनौरी हेतु एसडीओ आरईएस उत्तम कुमार चौधरी को सेक्टर अधिकारी, डॉ. ओ.पी. शंखवार को मेडिकल अधिकारी और नायब तहसीलदार चारामा चंद्र कुमार सिन्हा को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नरहरपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बनसागर, प्राथमिक शाला पंडरीपानी के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नरेन्द्र ठाकुर को सेक्टर अधिकारी, डॉ. प्रशांत सिंह को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सरोना नीरज कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
          कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र माध्यमिक शाला आनंदनगर, माध्यमिक शाला राधानगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला माटोली हेतु वन  परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट शंकर दास को सेक्टर अधिकारी, डॉ. दिलीप सिन्हा को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला रविन्द्रनगर, प्राथमिक शाला मायापुर एवं बैकुण्डपुर के लिए सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कुमार सेन को सेक्टर अधिकारी, डॉ. दिलीप सिन्हा को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रेमनगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला द्वारिकापुरी, यशवंत नगर एवं बापूनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोयलीबेड़ा डी.आर. कोर्राम को सेक्टर अधिकारी, डॉ. दिलीप सिन्हा को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला बोगनभोड़िया (उजाला), प्राथमिक शाला कमलपुर, प्राथमिक शाला पी.व्ही. 04 एवं 05 विवेकानंदनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोयलीबेड़ा डी.पी. टंडन को सेक्टर अधिकारी, डॉ. दिलीप सिन्हा को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भिंगीडार, प्राथमिक शाला पी.व्ही. 64 श्रीपुर, माध्यमिक शाला पी.व्ही 72 चन्दनपुर और प्राथमिक शाला पी.व्ही 70 चन्दनपुर के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कोयलीबेड़ा वाय.के. गुरू को सेक्टर अधिकारी तथा डॉ. प्रभात टोप्पो को मेडिकल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पी.व्ही. 41 पुरूषोत्तमनगर, प्राथमिक शाला पी.व्ही. 128 जयश्रीनगर, प्राथमिक शाला वनश्रीनगर पी.व्ही. 44, प्राथमिक शाला गोविंदपुर, माध्यमिक शाला जानकीनगर के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी.आर. भास्कर को सेक्टर अधिकारी तथा डॉ. प्रभात टोप्पो को मेडिकल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पी.व्ही.82 विजयनगर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला विष्णुपुर के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कोयलीबेड़ा दिलीप कुमार सिन्हा को सेक्टर अधिकारी तथा डॉ. प्रभात टोप्पो को मेडिकल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पी.व्ही 10 कृष्णनगर एवं माध्यमिक शाला पी.व्ही.12 कृष्णनगर के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी कापसी दिनेश तिवारी को सेक्टर अधिकारी तथा डॉ. प्रभात टोप्पो को मेडिकल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पखांजूर सुनील धु्रव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला तुलसानी के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम परलकोट बान्दे आर.सी. यादव को सेक्टर अधिकारी, डॉ. दीपक साहू को मेडिकल अधिकारी तथा नायब तहसीलदार कोयलीबेड़ा कमलेश सिदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *