बीजापुर 12 जनवरी 2022- नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान किये जा रहे सैम्पल टेस्टिंग के दौरान नगर पालिका बीजापुर के वार्ड क्रमांक 13 प्रवीरचंद वार्ड में एवं जैतालुर रोड में स्थित ट्रांजिस्ट हास्टल क्षेत्र में 01 मरीज का जांच रिर्पोट पाजिटिव्ह पाये जाने के कारण वार्ड क्रमांक 13 एवं ट्रांजिस्ट हॉस्टल जैतालूर रोड के वर्णित सीमा क्षेत्र को 12 जनवरी से आगामी 14 दिवस तक कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। वार्ड क्रमांक 13 प्रवीरचंद वार्ड बीजापुर में वर्णित सीमा 50 मीटर अंतर्गत उत्तर दिशा में रविन्द्र झाड़ी का मकान है। दक्षिण दिशा में रिक्त भूमि पूर्व दिशा में लतारानी वर्मा का खेत एवं पश्चिम दिशा में विष्णु संगम का मकान स्थित है।
ट्रांजिस्ट हास्टल जैतालूर रोड अंतर्गत 50 मीटर के वर्णित सीमा क्षेत्र में उत्तर दिशा में पक्की सड़क है, दक्षिण दिशा में नवीन साहू का रूम, पूर्व दिशा में अक्षय साहू का रूम एवं पश्चिम दिशा में रिक्त भूमि है। आगामी 14 दिवस तक उक्त कंटेंटमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच कर सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति की जावेगी। कंटेंटमेंट जोन अंन्तर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रतिबंधत रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य किसी कारणों से कंटेंटमेंट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैम्पल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारियों को उक्त कंटेंटमेंट जोन में एकल प्रवेश द्वार एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, सेनेटाईजिंग कार्यस्थल में एक्टिव सर्विलांस, बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा मास्क पीपीई किट उपलब्ध कराने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं कानून.पुलिस व्यवस्था कंटेंटमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस की व्यवस्था उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करेंगे।