रायपुर / जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में राज्य के जिलों में अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण होना नहीं पाया गया है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के गोबरा-नवापारा, तिल्दा नेवरा और आरंग के नगरीय निकाय क्षेत्रों में अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्गों का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए है।