जगदलपुर, जनवरी 2022/ कोविड के विरुद्ध लड़ाई में टीकाकरण सबसे अहम है। कोविड की लड़ाई में सबसे अग्रिम मोर्चे पर खड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आज से बस्तर जिले में बुस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है। प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने भी आज पहले दिन ही प्रिकाॅशन डोज लगवाया।
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू उपस्थित थे।
