छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक

अस्पतालों में सभी आवश्यक ब्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

रायपुर 07 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कोरोना वायरस के नवीन वैरीएंट ओमीक्रान को दृष्टिगत रखते हुए इसके नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी ध्यान रखे कि मरीजों या उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य यथाशीघ्र किया जाना है। ट्रेसिंग में ज्यादा अंतराल नही होना चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का पंजीयन होने के बाद उन्हें तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराया जाना है। कोरोना संक्रमित 5 मरीजों के मिलने पर कंटेंटमेंट जोन बनायें। यदि एक ही घर मे दो या दो से अधिक मरीज़ है, तो उस घर को सील कर स्टिकर लगाकर फ़ोटो लेना अनिवार्य है।कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो घर मे है और होम आइसोलेशन में रहकर पंजीयन नहीं कर रहें तथा फ़ोन नहीं उठा रहे है,ऐसे लोगो के विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने होम आइसोलेशन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग,अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था,बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच, शासकीय अस्पतालों में बैड एवं दवाइयां की उपलब्धता सहित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । उन्होंने अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिना मास्क पहने घूमने वालों पर नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने कहा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी,अपर कलेक्टर सर्वश्री गोपाल वर्मा, श्री एनआर साहू, श्री बी सी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *