बीजापुर/ जनवरी 2022- भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला संघ बीजापुर के बैनर तले जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने जागरूक किया गया जिसमें नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर यह मार्च निकाला गया। कोरोना के तीसरी लहर एवं नए वेरिएंट ओमीक्रान से बचाव एवं सजग रहने हेतु लोगो से अपील की गई। इस फ्लैग मार्च में एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार धु्रव, तहसीलदार बीजापुर श्री अमित योगी, सीएमएचओ श्री आरके सिंह, जिला संगठक नारवेद सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
