छत्तीसगढ़

शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो के 15 से 18 वर्ष के 8 हजार 783 छात्र-छात्राओं का हुआ वैक्सीनेशन छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लगवाया कोविड-19 का टीका

मुंगेली / जनवरी 2022// जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली के सभा कक्ष में आज नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद का निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी श्री अमित कुमार ने निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करायी। निर्वाचन में 21 पार्षदों ने भाग लिया। जिसमें से 13 पार्षदो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री हेमेन्द्र गोस्वामी के पक्ष में मतदान किया। वहीं 05 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमति गायत्री आनंद देवांगन के पक्ष में मतदान किया। 03 पार्षदों का मत अमान्य (रिजेक्ट) हुआ। तत्पश्चात् नियुक्त पीठासीन अधिकारी श्री अमित कुमार ने श्री हेमेन्द्र गोस्वामी को नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया। इस अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैस सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *