मुंगेली 01 जनवरी 2022// महात्मा गाँधी नरेगा में ग्रामीणों के काम के अधिकार संबंधी प्रावधानों को प्रभावी रूप से लागू करने एवं शिकायत निवारण के उद्देश्य से परिकल्पित “रोजगार दिवस” का प्रतिमाह ग्राम पंचायत में आयोजन किये जाने का निर्देश भारत सरकार, ग्रामीण विकास विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी किये गये है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये यह आयोजन को विगत वित्तीय वर्ष से स्थगित किया गया था। वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य सरकार के कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में लागू दिशा-निर्देशों के अधीन ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने बताया कि रोजगार दिवस के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थान पर कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए प्रत्येक प्रत्येक माह की 07 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों में योजना के तहत काम के अधिकार संबंधी प्रावधानों का प्रचार-प्रसार एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
संबंधित खबरें
अभियंता सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया मूर्ति अनावरण समारोह आज
दुर्ग, सितम्बर 2022/‘‘भारत रत्न’’ अभियंता सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के मूर्ति का अनावरण आज सायं 5ः 30 बजे किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन और विशेष अतिथि श्री अरूण वोरा विधायक दुर्ग, श्री धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र पार्क […]
मुख्यमंत्री श्री बघेल का खरोरा प्रवास: लगभग 03 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत के कॉलेज भवन का किया लोकार्पण
दानवीर दाऊ स्व. श्री रामप्रसाद देवांगन की प्रतिमा का अनावरण भी कियाकालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया