जांजगीर-चांपा, 29 दिसम्बर, 2021/कोरोना से बचाव के लिए जांजगीर-चांपा जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी से टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए पात्र लाभार्थी 1 जनवरी से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जांजगीर-चांपा जिले में इस वर्ग के करीब एक लाख चार हजार एक सौ पैंसठ हितग्राहियों को टीके लगाए जाएंगे। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के 15-18 आयु वर्ग के हितग्राहियों को इस टीकाकरण अभियान का लाभ उठाने की अपील की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक (प्रिकाशन डोज) दी जाएगी। इस वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, उन्हें तीसरी खुराक दी जाएगी। पात्र नागरिक कोविन एप में पंजीयन कर तीसरा टीका लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के जिले के 1 लाख 4 हजार 165 (अनुमानित) किशोरों के टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए सभी जिले के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है। इन लाभार्थियों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का ही विकल्प रहेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जांजगीर-चांपाजिले में- 18+,45, फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स सहित कुल 16 लाख,11 हजार 104 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें पहला डोज 10 लाख 55 हजार ( 88 प्रतिशत ) और दूसरा डोज का टीका करीब 5 लाख 56 हजार (53%) लोगों को लगाया जा चुका है। कोविड टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक् ने बताया कि राज्य के करीब तीन लाख 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी जैसे हार्ट डिसीज़, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किडनी डिसीज़, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 5 लाख 16 हजार , 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी।
संबंधित खबरें
डीएमएफ शासी परिषद की बैठक संपन्न
अम्बिकापुर दिसम्बर 2024/sns/ सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज की उपस्थिति और कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफ के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन किया गया। […]
दिसम्बर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन माह दिसंबर 2022 के द्वितीय सप्ताह को रायपुर में होना हैं। जिसमें 90 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न 9 सेक्टर जैसे – अपरेल, बैंकिंग एवं फाइनेंशियल, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी में कुल 46 हजार 616 पदों में भर्ती की […]
बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी, संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की जाएगी कार्यवाही
मुंगेली अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव ने सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग में बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित 01 भृत्य सहित 04 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। […]