रायगढ़, दिसम्बर2021/ दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से किसी भी कार्य में सफलता हासिल किया जा सकता है। उक्त कहावत को चरितार्थ कर दिखायी पुसौर विकासखण्ड के ग्राम जकेला की गृहणी चन्द्रमा प्रधान ने। साथ ही अपने समान अनेक गृहणियों के लिए एक मिसाल बनी है कि पक्के इरादों व कड़ी मेहनत से सफलता की राह को आसान बनाया जा सकता है।
श्रीमती चन्द्रमा प्रधान पहले एक घरेलू कामकाजी महिला थी, किन्तु मन में कुछ करने की ललक और चाह थी। इसी बीच उन्हें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं के बारे में पता चला और जिला पंचायत रायगढ़ में जाकर खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री ए.आर.प्रधान से संपर्क किया जहां उन्हे केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी दी गई। श्रीमती चन्दमा प्रधान के द्वारा पेयजल संबंधी मिनरल वॉटर प्लांट के लिए वर्ष 2020-21 में ऑनलाईन आवेदन किया गया। जिसमें उन्हें सरकार के द्वारा 25 लाख रूपये की ऋण प्राप्त हुई। महिला होने के कारण उन्हे लगभग 35 प्रतिशत ग्रामोद्योग विभाग से अनुदान प्राप्त हुआ। आज उनका उद्योग प्रधान मिनरल वॉटर के नाम से पूर्णत: स्थापित होकर सुचारू रूप से कार्य एवं उत्पादन प्रारंभ हो गया है।
अपने प्रधान मिनरल वॉटर प्लांट के पानी पाऊच पानी केन जैसे उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा जिसका विक्रय स्थापित क्षेत्र के साथ रायगढ़ जिला मुख्यालय एनटीपीसी लारा क्षेत्र एवं रायगढ़-ओडि़सा के आसपास क्षेत्रों में किया जा रहा है। उद्योग स्थापना से अपने शिक्षित बेटों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है। अपने प्रधान मिनरल वॉटर प्लांट के लगभग प्रति माह 25 से 30 हजार रूपये शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। निश्चित रूप से यह उद्योग उनके लिए लाभदायक रहा तथा अपनी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। इसके लिए श्रीमती चन्द्रमा प्रधान ने खादी ग्रामोद्योग एवं शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।