छत्तीसगढ़

एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा

अम्बिकापुर / दिसम्बर 2021/ राज्य आदिम जाति कल्याण एवं आश्रम कल्याण समिति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आदिम जाति आवसीय एवं शैक्षणिक सत्थान समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संजीव झा के दिशा निर्देशानुसार एकलव्य आवासीय विद्यालयों में खेल एवं सास्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसम्बर 2021 को कन्या परिसर अम्बिकापुर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के एकलव्य विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक 100 मीटर दौड़ में सीतापुर के सचिन,  बालिका वर्ग में उदयपुर की अनिशा पैकरा, 200 मीटर दौड़ 14 वर्ष बालक में मैनपाट के अश्विन केरकेट्टा, बालिका 14 वर्ष 200 मीटर दौड़ में सीतापुर की करिश्मा, 400 मीटर दौड़ 14 वर्ष बालक में उदयपुर के आशीष, 400 मीटर दौड़ बालिका 14 वर्ष उदयपुर की स्वाति पैकरा, 600 मीटर दौड़ बालक 14 वर्ष में मैनपाट के इनुस केरकेट्टा, लंबीकूद 14 वर्ष बालक में उदयपुर के आरमीन, लंबीकूद 14 वर्ष बालिका उदयपुर की यशोदा, गोला फेक 14 वर्ष बालक में मैनपाट के इमानुरल मिंज, ऊचीकूद बालक 14 वर्ष बालक उदयपुर के नीरज सिंह, तीरंदाजी 14 वर्ष बालक में उदयपुर के सोनू राम, प्रथम स्थान पर रहे। व्हालीवाल बालक में  विजेता मैनपाट, व्हालीवाल बालिका में विजेता उदयपुर, बैडमिंटन डबल बालक वर्ग में विजेता बतौली, कबड्डी बालक वर्ग विजेता उदयपुर, कबड्डी बालिका में विजेता उदयपुर, फुटबाल बालिका वर्ग विजेता उदयपुर, फुटबाल बालक वर्ग विजेता सीतापुर, हॉकी बालक वर्ग विजेता मैनपाट, हॉकी बालिका वर्ग में विजेता सीतापुर, हैण्डवाल बालक में विजेता उदयपुर, हैण्डबाल बालिका में विजेता उदयपुर, निबंध प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम बतौली की ओनसी सिंह, चित्रकला में विशाखा सिंह उदयपुर, वाद विवाद बालक वर्ग में सीतापुर के प्रमोद नाग, बालिका वर्ग में बतौली की प्राची सिह,

तात्कालिक भाषण में सीतापुर के अतुल मिंज, बालिका वर्ग में उदयपुर की मीना, एकल गायन बालक में बतौली के कृपा एक्का, समुह गायन बालक में मैनपाट, समूह नृत्य में मैनापाट तथा एकल नृत्य में सीतापुर की में पिकी लकड़ा प्रथम रही।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *