छत्तीसगढ़

आयुष स्वास्थ्य शिविर में 357 लोगों का किया गया निःशुल्क उपचार

सुकमा / दिसम्बर 2021/ सुकमा जिला मुख्यालय बस स्टैण्ड परिसर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरयू प्रसाद पटेल के निर्देशानुसार एवं डॉ. केआर गौतम के नेतृत्व पर जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला के तहत् आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन ने किया। इस शिविर में आगंतुक मरीजों का रोग निदान कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धिति से घरेलु उपचार एवं आसपास मौजूद जड़ी-बुटी के पहचान और उपयोग की भी जानकारी दी गई। शिविर में वातरोग, चर्मरोग, उदररोग, नेत्ररोग, कृमीरोग, स्त्रीरोग, बालरोग, जरारोग, अनिद्रा एवं अन्य मौसमी विकार से ग्रसित 357 लोगों का निःशुल्क उपचार कर औषधि प्रदान की गई।
डॉ. गौतम ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था ताकि होने वाले मौसमी विकार से कैसे बचें, कैसे दिनचर्या, रात्रि चर्या, ऋतु चर्या से होने पाले विकार से निजात पाया जा सके। इस शिविर के जरिये विभिन्न विकार से ग्रसित 357 लोगों ने पंजीयन कराया जिनका निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही उन्हें काढ़ा का सेवन भी कराया गया। उन्होंने जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह का शिविर का आयोजन आगे भी करने की बात कही।
शिविर में डॉ. मनोरंजन पात्र, डॉ. आरके भोई, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. चन्द्रकांत गेडाम, डॉ. बिरेन्द्र पुरोहित व अन्य चिकित्सक दल सहित विभाग के कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *