बीजापुर / दिसम्बर 2021- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को खेलकूद, सांस्कृतिक एंव बौद्धिक गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रतिभा को निखारने के लिए युवा महोत्सव का अयोजन किया गया है। यह युवा महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन सहित निखारने के लिए बेहतर मौका है। जहां एक-दूसरे से सीखने एवं समझने सहित बेहतर तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा। यह बात कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान युवाओं, गणमान्य नागरिकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य आतिथ्य की आसंदी से संबोधित करते हुए कही।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है आज युवा हर क्षेत्र में सहभागिता निभाने सहित नये आयाम स्थापित कर रहे हैं और देश को निरतंर आगे लेकर जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कटारा ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां जिला स्तर पर बढ़िया प्रदर्शन करें चयनित होकर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में बेहतर एंव उत्कृष्ट प्रतिभा दिखायेंगे तो राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा और जिले का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्री अमित योगी ने युवा महोत्सव आयोजन के प्रतिवेदन में बताया कि 17 दिसम्बर को जिले के सभी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न हुआ और इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में करीब 300 प्रतिभागी 18 विभिन्न विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं। आरंभ में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप् एंव अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् फूड फेस्टिवल के तहत् विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अवलोकन कर स्वाद लिया। वहीं पुरुष वर्ग बीजापुर एवं भैरमगढ़ के मध्य खेले जाने वाले कब्बडी मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कब्बडी के पहले मैच का शुभारंभ किया। इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान पारम्परिक विधा में आदिवासी लोक नृत्य एवं लोकगीत सहित खेल इवेंट्स कब्बडी, खो-खो, फुगड़ी, भौंरा एवं गेड़ी दौडत्र में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् लोकगीत, एकांकी नाटक, बांसुरी वादन, तबला वादन एवं हारमोनियम वादन सहित तात्कालिक भाषण, क्विज, निबंध एवं पारम्परिक वेशभूषा प्रदर्शन स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखायी। युवा महोत्सव के विजेता दलों एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस असवर पर डीआईजी सीआरपीएफ श्री कोमल सिंह, एसडीएम बीजाुपर श्री देवेश ध्रुव, उप निदेशक इंद्रावती टायगर रिजर्व श्री डीके मेहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या मे युवाओं के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
संबंधित खबरें
सीएचसी सीतापुर को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेट
अम्बिकापुर 1 अप्रैल 2023/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर को बेहतर चिकित्सा प्रबंधन एवं गुणवत्ता हेतु एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर को 83.64 प्रतिशत अंक मिले जो राज्यभर मे सर्वाधिक है। राष्ट्रीय स्तर से 01 एवं 02 फरवरी […]
नियद नेल्लानर गाँव सिलगेर में मोबाईल टावर लगने से आई ख़ुशहाली
ग्रामीणों को परिजनों से संपर्क करने में होगी आसानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं और छात्रों को मिलेगी सहायता सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों को संचार सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में […]
खेलो इंडिया एकेडमी की आवासीय स्टेट एकेडमी में चयनित खिलाड़ियों से कलेक्टर ने की मुलाकात, दी शुभकामनाएं
सुकमा, 27 मई 2025/sns/- सुकमा जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षणों में से एक क्षण उस समय सामने आया जब जिले के होनहार खिलाड़ी खेलो इंडिया एकेडमी की आवासीय स्टेट एकेडमी में चयनित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने इन प्रतिभाशाली बच्चों से मुलाकात की और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कलेक्टर […]