उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग द्वारा जिले के विभिन्न विभागों में सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों पर चयन किये जाने हेतु लिखित परीक्षा 02 जनवरी 2022 रविवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे से आयोजित किया जाना था, लेकिन उक्त तिथि को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक के पदों पर भर्ती किये जाने के फलस्वरूप परीक्षार्थियों की हित को ध्यान में रखते हुए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सहायक ग्रेड-03 के लिखित परीक्षा के तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब 16 जनवरी रविवार को पूर्वान्ह 11.45 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जायेगी।
