सुकमा / दिसम्बर 2021/ नगर पंचायत कोण्टा आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वन संरक्षक, कार्य आयोजन श्री सुरेश प्रसाद पैकरा को प्रेक्षक तथा कोष एवं लेखा के उप संचालक श्री दीपक कुमार पांडेय को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पैकरा का मोबाइल नंबर 9425509266 तथा श्री पांडेय का मोबाईल नम्बर 7974200827 है।
आम निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कोंटा में मुलाकात की जा सकती है। प्रेक्षक से मिलने का समय 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक निर्धारित है, व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय 10ः30 बजे से 5ः30 बजे तक है। सामान्य प्रेक्षक हेतु लाईजनिंग ऑफिसर श्री के. एस ध्रुव, उप वनमंडलाधिकारी कोंटा एवं व्यय प्रेक्षक हेतु लाईजनिंग ऑफिसर श्री कैलाश कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोंटा नियुक्त किए गए हैं।