छत्तीसगढ़

धान उठाव औऱ चाँवल जमा में मिलर्स सहयोग करे: कलेक्टर

मिलर्स ने दिया आश्वासन

रायपुर 09 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने खरीफ वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा खरीदे गए धान का समितियों से उठाव और भारतीय खाद्य निगम सहित नागरिक आपूर्ति निगम में चाँवल जमा करने के लिए मिलर्स को रिकार्ड उठाव करने के निर्देश दिए।

मिलर्स के द्वारा व्यवहारिक कठनाइयों के समय पर निराकरण होने पर अपेक्षित सहयोग का आस्वासन दिया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सभागार में कलेक्टर रायपुर के द्वारा आरंग,अभनपुर तिल्दा,धरसींवा औऱ रायपुर के अरवा और उसना मिलर्स की बैठक आहूत की थी।

कलेक्टर रायपुर ने बताया कि 200 मिलर्स में से 178 मिलर्स के द्वारा अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं लेकिन 22 मिलर्स द्वारा अनुबंध नही किया गया है। जिन मिलर्स के द्वारा अनुबंध नही किया गया है वे आवश्यक रूप से शीघ्रता से अनुबंध करा लें।

जिन मिलर्स के द्वारा बैंक गारंटी जमा नहीं कराई गई है वे इस कार्य को पूरा कर धान उठाव में गति लाये। बारदाने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर द्वारा मिलर्स को जूट बारदाना देने के निर्देश दिए।

मिलर्स द्वारा धान में नमी की मात्रा के संबंध में निवेदन किये जाने पर कलेक्टर द्वारा सभी नोडल और सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शासन द्वारा निर्धारित नमी से अधिक मापदंड के धान ख़रीदी पर सतत निगरानी रखे।
बैठक में भारतीय खाद्य निगम ,खाद्य विभाग,मार्कफेड, जिला सहकारी बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम, फर्म्स एन्ड सोसायटी के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *