बलौदाबाजार, दिसम्बर 2021/कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने बुधवार को टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम कर पूरे जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाकर लोंगों को टीका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित कर कर रहे है। जिसके चलते पलारी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम संडी निवासी 84 वर्ष बुजुर्ग महिला सरोजनी अग्रवाल खुद चलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकर कोविडशील्ड वैक्सीन लगवाई। वहीं बुजुर्ग महिला के हौसला को सराहना करते हुए टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने बुजुर्ग महिला को श्री फल और साल भेंटकर सम्मानित किए साथ ही श्री चौहान ने बुजुर्ग महिला के हौसला का सराहना करते हुए लोगो को अपील करते हुए कहा वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।जिसमे हम सब लोग को बढ़चढ़ कर आज के इस टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाना है। इस मौके पर ग्राम मुड़पार संडी के सरपंच मुरली साहू,सचिव राजेश साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सतीश नायक,मनोज बंजारे, संदीप सुरतांगे, शैलेन्द्र मिश्रा एवं शिक्षक, मितानीन, नर्स स्टॉप आदि लोग उपस्थित रहें।
