मुंगेली / दिसम्बर 2021// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से राज्य उत्सव 2021 के अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव के आयोजन की घोषणा की गई है। जिसके परिपालन में मुंुगेली जिले में 11 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित बी.आर साव शा.बहु.उ.मा. शाला के पंडित शिव कुमार पाठक सभा कक्ष में किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खेल विधा एवं मंचस्थ, स्मृति चिन्ह आदि के लिए शिक्षा विभाग, मंच निर्माण, सांउड सिस्टम, स्टाॅल व्यवस्था आदि के लिए लोक निर्माण तथा विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, पारंपरिक परिधान एवं फेस्टिवल के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक नृत्य, लोक गीत आदि के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग, जल पान आदि के लिए खाद्य विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर सफल आयोजन हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए विद्युत विभाग, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार-प्रसार हेतु जनसंपर्क विभाग, आयोजन स्थल में पुष्प एवं पुष्पगुच्छ की व्यवस्था हेतु उद्यान विभाग, विकास खण्ड स्तर में चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर में आयोजित स्पर्धा में भाग लेने हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों को और आयोजन स्थल की साफ-सफाई आदि व्यवस्था के लिए मुंगेली नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। इसी तरह उन्होने क्विज, वाद-विवाद (तात्कालिक,समसामयिक विषय), तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता-छत्तीसगढ़ी के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर फुगड़ी, भौंरा (पुरूष व महिला वर्ग), गेड़ी दौड़/चाल (पुरूष व महिला वर्ग), कबड्डी (पुरूष व महिला वर्ग), खो-खो (पुरूष व महिला वर्ग) के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। इसी क्रम में फुड फेटिवल की विधा हेतु स्टॉल तैयार करने, प्रत्येक वि.ख. से 02 प्रतिभागियों को सम्मिलित कराने, पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा) की विधा हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से 02 प्रतिभागियो को सम्मिलित कराने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और लोकनृत्य, लोकगीत (सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहूल नाचा, बस्तरिया लोक, नृत्य, राउत नाचा,) शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, सुगम वादन, शास्त्रीय नृत्य तथा एकांकी नाटक आदि मंचस्थ प्रतियोगिताओं के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को दी है।
संबंधित खबरें
गौधाम संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित
बिलासपुर, 03 सितम्बर 2025/sns/- गौधाम संचालन के लिए संस्थाओं एवं फर्माें से 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। इच्छुक संस्थाएं ओल्ड कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय में उक्त तिथि तक आवेदन प्रस्ताव दे सकती है। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 गौधाम शुरू करने की योजना है। संयुक्त […]
भर्ती प्रक्रियाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें, पशुओं के दुर्घटना पर एफआईआर दर्ज कराएं
कलेेक्टर श्री सौरभ कुमार ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश कोरबा 29 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा हेतु निर्धारित एजेण्डाओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। […]
परकोलेशन टैंक से सहेज ली पानी की एक-एक बूंद, भूमिगत जलस्तर में वृद्धिकर ग्रामीणों के भविष्य को किया सुरक्षित
–मनरेगा से पामगढ़ के पनगांव में परकोलेशन टैंक ने भूमिगत जल संरक्षण, संग्रहण के साथ गांव में जॉब कार्डधारियों को रोजगार नरवा प्रोजेक्ट के तहत खैरा नाला पर बनाया गया परकोलेशन टैंक जांजगीर-चांपा। जीवन में पानी का बहुत महत्व है, और इसका एहसास तब होता है जब हमें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना […]


