रायगढ़, 3 दिसम्बर 2021/ छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भीम सिंह ने नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 के लिए नगर पालिक निगम रायगढ़ एवं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ हेतु व्यय प्रेक्षक एवं इनके सहयोग हेतु लाइजनिंग आफिसर नियुक्त किया है।
नगर पालिक निगम रायगढ़ वार्ड क्रमांक 9 एवं 25 एवं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री दिलीप कुमार रवि को व्यय प्रेक्षक बनाए गए है। साथ इनके सहयोग के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल को लाइजनिंग आफिसर बनाए गए है।
स.क्र./16/ भूपेश
निर्वाचन अभिकर्ता के नियुक्ति हेतु श्री गणेश पटेल को किया गया आदेशित
रायगढ़, 3 दिसम्बर 2021/ नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021 हेतु नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 एवं 25 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले पार्षद पद के अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन अभिकर्ता के नियुक्ति हेतु श्री गणेश पटेल रिसे.क्लर्क (संलग्न स्थानीय निर्वाचन कार्यालय)रायगढ़ को आदेशित किया गया है।
स.क्र./17/ भूपेश
मानस मंडली प्रतियोगिता एवं युवा और लोक कला महोत्सव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़, 3 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने छ.ग.शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानस मंडली प्रतियोगिता हेतु सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ श्री अविनाश श्रीवास तथा युवा और लोक कला महोत्सव हेतु सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रायगढ़ श्री संजय पॉल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।