छत्तीसगढ़

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीे के पदों पर मानदेय के आधार पर अस्थाई भर्ती हेतु चयन और प्रतीक्षा सूची जारी

मुंगेली / दिसम्बर  2021// पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण करने हेतु विकास खण्ड लोरमी अंतर्गत पशु चिकित्सालय डिंडौरी, पशु औषधालय कटामी, अखरार, सेमरसल हेतु 04 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर स्थानीय व्यवस्था के तहत मानदेय के आधार पर अस्थाई भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅच एवं आवश्यक कार्यवाही के पश्चात् चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट  www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है। जारी सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 08 दिसम्बर शाम 05 बजे तक आमंत्रित किये गये है। दावा-आपत्ति रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला मुंगेली छ0ग0, कलेक्ट्रेट आफिस के पीछे, करही ग्राम चमारी में प्रस्तुत कर सकते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *