रायगढ़, नवंबर 2021/ अधीक्षक डाकघर रायगढ़ द्वारा 16 से 30 नवम्बर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पोस्टल कालोनी रायगढ़ में संभागीय कार्यालय रायगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों श्री अश्वनी कुमार अनंत, श्री शोभित श्रीवास्तव, श्री प्रवीण बंसल, श्री डोरी लाल पटेल, श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास, श्री लिंगराज चौधरी, श्री दुधनाथ जांगड़े, दामोदर साहू, श्रीमती रीनू पटेल, श्रीमती प्रभा देवांगन, कु.इंद्रजिनी कुजूर, श्री गजानन सिदार एवं श्री रूपेश कुमार गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
