छत्तीसगढ़

तीन विकासखण्डों में कोविड वैक्सीनेशन का तीन दिनी अभियान आज से

कोरबा, नवंबर 2021/कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोरबा जिले के तीन विकासखण्डों में वैक्सीनेशन का महाभियान कल 29 तारीख से शुरू होगा। 29 एवं 30 नवंबर तथा 01 दिसंबर को तीन दिनी इस अभियान के दौरान करतला, कोरबा और कटघोरा विकासखण्डों के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 75 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इन तीनों विकासखण्डों में वैक्सीन का पहला डोज लगाने से बचे लगभग 72 हजार लोगों का प्राथमिकता से टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के दौरान दूसरे डोज के लिए समय सीमा पूरी करने वाले लोगों को भी कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की मुहिम चल रही है। पिछले दिनों जिले में एक दिन में ही विशेष अभियान के तहत एक लाख 08 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई थी। अब शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए विकासखण्डवार वैक्सीनेशन की विशेष ड्राईव की योजना प्रशासन द्वारा तैयार की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश ने आज यहां बताया कि करतला, कटघोरा और कोरबा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के छह लाख 10 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से अभी तक पांच लाख 38 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीके की पहली डोज और तीन लाख 04 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। छुट गए लोगों को और दूसरी डोज के लिए समयावधि पूरी करने वाले लोगों को कोविड का टीका लगाने के लिए तीन दिनी ड्राईव चलाई जाएगी। इस दौरान करतला विकासखण्ड में एक हजार 751, कटघोरा विकासखण्ड में 12 हजार 311, कोरबा विकासखण्ड में 13 हजार 685 और कोरबा तथा कटघोरा के नगरीय क्षेत्रों में 45 हजार 205 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में दूसरी डोज के लिए समयावधि पूरी करने वाले 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दूसरी खुराक भी दी जाएगी।
डॉ. पुष्पेश ने बताया कि जिला प्रशासन इसके लिए सभी तैयारियां तेजी से पूरी कर ली गई है। जिले में इस समय एक लाख 24 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। तीन दिवसीय वैक्सीनेशन ड्राईव के लिए कुल 402 टीकाकरण केन्द्र बनाने की तैयारी है। कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 81, कटघोरा में 81, करतला में 60 और कोरबा-कटघोरा के नगरीय क्षेत्रों में 180 टीकाकरण केन्द्र बनेंगे। 444 वैक्सीनेटरों के साथ 42 मोबाइल टीम भी टीकाकरण के काम में जुटेंगी। इन टीकाकरण केन्द्रों पर एक हजार 600 से अधिक कर्मचारी लोगों को कोविड का टीका लगाएंगे। गांवो में कोटवारों के माध्यम से मुनादी के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित पंचायत अमले को भी लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्रों तक लाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर की अपील: महाभियान में अधिक से अधिक लोग लगवाएं कोविड का टीका – कोरबा जिले में कोविड वैक्सीन लगाने के इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सभी जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कोविड का टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने अपने अपील संदेश में कहा है कि सभी के प्रयासों से 18 साल से अधिक उम्र के छुट गए लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका और पहला टीका लगा चुके लोगों को दूसरा डोज लगाने से ही कोविड के प्रति सुरक्षा चक्र मजबूत होगा। हम कोविड का टीका लगवाकर खुद तो कोरोना से सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही अपने परिजनों और दूसरे संगी-साथियों को भी कोरोना संक्रमण से बचाएंगे। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर छोटी सी लापरवाही भी खुद पर और परिवार के अन्य लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है। कलेक्टर ने सभी लोगों से टीका लगवाने के साथ-साथ मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़भाड़ में जाने से बचने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहने जैसेे प्रोटोकॉल का भी लंबे समय तक पालन करने का आग्रह किया है ताकि इस कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को बेअसर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *