छत्तीसगढ़

डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना

जांजगीर चांपा, नवंबर, 2021/ राज्य के नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) आदि योजनाओं को एकीकृत कर डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है।योजना के तहत  हितग्राही मरीज के लिए पंजीकृत  शासकीय या निजी अस्पतालों में पात्रतानुसार निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना में निर्धारित वंचित श्रेणी के हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए नगद रहित उपचार की सुविधा प्राप्त है। शेष सभी प्रकार के अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रू. तक के नगद रहित उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
      डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में जिले अब तक 16 हजार 7 लोगों को निःशुल्क ईलाज का लाभ मिला है। इन प्रकरणों के माध्यम से 14 करोड़ 8 लाख 77 हजार 219 रुपए का दावा किया गया है। इस योजना के तहत 17 लाख 15 हजार 714 लोगो का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना है। इनमें से 10 लाख 38 हजार 231 लोगो का कार्ड बनाया गया है। हितग्राही का पंजीयन कर तत्काल पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाता है। पीव्हीसी कार्ड आने पर उसका वितरण भी किया जा रहा है। इस योजना से जिले के 4 लाख 73 हजार 491 परिवार लाभांवित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *