बिलासपुर, नवम्बर 2021। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान आज के ही दिन सन 1949 में पारित हुआ था तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। आज का यह दिन भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है।