अम्बिकापुर , नवम्बर 2021/संभागायुक्त कार्यालय एवं संयुक्त जिला कार्यालय में आज संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान दिवस मनाकर संविधान को बनाए रखने के लिए शपथ ली। संभागायुक्त कार्यालय में उपायुक्त विकास श्री महावीर राम एवं संयुक्त जिला कार्यालय में संयुक्त कलेक्टर श्री टी.सी. अग्रवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टोरेट परिसर के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


