छत्तीसगढ़

डिप्लोमा इंजी.के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण का रजिस्टे्र्रशन एवं दस्तावेज परीक्षण 26 एवं 27 नवम्बर को

रायगढ़, नवंबर 2021/ किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में सत्र 2021-22 में डिप्लोमा इंजी.के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु संस्थावार काऊंसिलिंग के द्वितीय चरण का रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज परीक्षण 26 एवं 27 नवम्बर को सायं 5 बजे तक होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं 27 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराकर 5 बजे तक दस्तावेज परीक्षण डीव्हीसी करा सकते है। संस्थावार काऊंसिलिंग के लिए पीपीटी/बिना पीपीटी (दसवीं परीक्षा के)आधार पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *