छत्तीसगढ़

धान विक्रय करने वाले कृषकों की विभिन्न शिकायतों को तहसील स्तर पर प्राप्त कर उनके निराकरण के लिए नायब तहसीलदारों प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कवर्धा, नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था स्थापित करने तथा धान विक्रय करने वाले कृषकों की विभिन्न शिकायतों को तहसील स्तर पर प्राप्त कर उनके निराकरण के लिए नायब तहसीलदारों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के अर्न्तगत कबीरधाम जिले के सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से किया जाएगा। धान खरीदी केन्द्रों में खरीदी सीजन के दौरान पंजीयन, टोकन एवं बारदाना आदि को लेकर लगातार विभिन्न शिकायतें प्राप्त होती रहती है। इसके लिए धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था स्थापित करने तथा धान विक्रय करने वाले कृषकों की विभिन्न शिकायतों को तहसील स्तर पर प्राप्त कर उनके निराकरण के लिए नायब तहसीलदारों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें कवर्धा तहसील के लिए नायब तहसीलदार श्री अमन चतुर्वेदी मो.-7999873454, सहसपुर लोहारा तहसील के लिए श्री संदीप राजपूत मो-981806961, बोड़ला तहसील के लिए श्रीमती शशि नर्मदा मो-8770210824, रेंगाखार तहसील के लिए श्री चन्द्रकांत चन्द्रवंशी मो-8839676368 और पण्डरिया तहसील के लिए श्री प्रकाश यादव मो-8435299299 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। संबंधित अधिकारी धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व से ही कृषकों की तहसील स्तर पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों का निराकरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *