छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित

मुंगेली , नवम्बर 2021// जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में कृषकों को आवश्यक सहायता एवं उनके शिकायतों के निराकरण के लिए जिला कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 121 में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07755-274274 है। अतिरिक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज यहां बताया कि स्थापित नियंत्रण कक्ष का संचालन 31 जनवरी 2022 तक होगा। नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा के सहायक शिक्षक श्री युवराज पटेल मोबाईल नंबर 8269067801 और शासकीय प्राथमिक शाला टिंगीपुर के सहायक शिक्षक ए.बी. श्री नागेन्द्र उपाध्याय मोबाईल नंबर 9039439438 की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक तैनात रहेंगे। नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल मोबाईल नंबर 9406218555 नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत मोबाईल नंबर 9174755256 सहायक नोडल अधिकारी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *