बिलासपुर , नवंबर 2021/उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल 24 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पटेल दोपहर 1 बजे स्व. बी आर यादव स्टेडियम बहतराई पहुचेंगे एवं पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विश्वविद्यालयीन पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 3 बजे बिलासपुर से बरगढ़ विकासखण्ड खरसिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
