दुर्ग , नवंबर 2021/श्री आचार्य देवव्रत, माननीय राज्यपाल गुजरात का छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम दिनांक 27 से 30 नवंबर 2021 को सुनिश्चित है। दुर्ग जिले के प्रभाव अवधि में वो दुर्ग-भिलाई एवं धौराभाठा विकासखंड धमधा का भ्रमण करेंगे। माननीय राज्यपाल 27 तारीख को 17ः30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहा से कार द्वारा भिलाई प्रवास के लिए प्रस्थान कर 18ः45 तक भिलाई पहुंचेगे। रात 18ः45 से 20:00 तक का समय आरक्षित रहेगा।
रविवार 28 नवंबर 2021 को सुबह 08:00 से 09:00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। सुबह 09:00 बजे कार द्वारा माननीय राज्यपाल जे एस फार्म धौराभाठा के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से 11ः30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे अन्नतया ग्रीन शिवनाथ नदी दुर्ग पहंचेंगे। वहां माननीय का समय दोपहर 15ः00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 15:00 बजे वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर भिलाई निवास पहुंचेगे। भिलाई निवास में माननीय का समय आरक्षित रहेगा।
सोमवार 29 नवंबर को सुबह 10:00 बजे कार द्वारा माननीय राज्यपाल इस्पात भवन के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 10ः10 से 13:00 बजे तक इस्पात भवन का विजट करेंगे। 13:00 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 13ः10 को भिलाई निवास पहुंचेंगे। वहां लंच के लिए 13ः30 से 14ः30 तक समय आरक्षित रहेगा। 14ः30 से 15ः30 तक माननीय राज्यपाल इंटरेक्शन करेंगे भिलाई स्कूल के स्टूडेंट और टिचर के साथ मल्टीपरपस हाल भिलाई निवास में । 15ः30 से 8ः30 तक समय आरक्षित रहेगा।
मंगलवार 30 नवंबर को सुबह 10ः30 बजे प्रस्थान करेंगे भिलाई निवास से राजभवन रायपुर के लिए, वहां राजभवन में समय 12:00 बजे से 13ः30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। आगे का संचालन रायपुर से होगा।