छत्तीसगढ़

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा रथ को सीएमएचओ डॉ.केसरी ने दिखायी हरी झण्डी दो चरणों में हो रहा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन

रायगढ़, नवंबर 2021/ जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2021 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आज पुरूष नसबंदी रथ निकाला गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी व जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो ने रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने बताया कि पुरूषों में नसबंदी जिले में कम है जिसे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘पुरूषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनायाÓ की थीम पर पखवाड़े के पहले चरण में लाभार्थियों को पुरूष नसबंदी की जानकारी दी जा रही है और इसे अपनाने के लिये तैयार किया जा रहा है। जबकि दूसरे चरण में सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जिला मुख्यालय के आरएमएनसीएचए के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश मिश्रा ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा दो चरण में होगा। पहला चरण मोबिलाइजेशन 21 नवंबर से 27 नवम्बर तक और दूसरा सेवा वितरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जायेगा।
मोबिलाइजेशन चरण-पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘मोर मितान मोर संगवारीÓ आयोजन के तहत पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के समस्त लक्ष्य दंपतियों के पुरूषों से संपर्क कर व्यक्तिगत चर्चा में नसबंदी के फायदे बतायेंगे और साथ ही समुदाय में हुए पुरूष नसबंदी से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिये परामर्श करेंगे। पुरूष नसबंदी पर विषेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
सेवा वितरण चरण-इस चरण में पुरूष नसबंदी सेवा और इसके फायदे को प्रदर्शित किया जाएगा। पुरूष नसबंदी के 3 माह उपरांत (जांच में शुक्राणु की संख्या शुन्य पाये जाने पर) ही प्रमाण पत्र हितग्राही को प्रदान किया जाएगा।
पुरूष नसबंदी है पूरी तरह से सुरक्षित-
पुरूष नसबंदी परिवार नियोजन का एक सरल व सुरक्षित और असरदार उपाय है। पुरूष नसबंदी (बिना चीरा-बिना टांका नसबंदी)करवाने के बाद किसी तरह के आराम की जरूरत नहीं पड़ती। पुरूष नसबंदी करवाने के बाद साइकिल, बाइक, रिक्शा, बस आदि चलाने में किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है। पुरूष नसबंदी करवाने में 5 से 10 मिनट का ही समय लगता हैं और नसबंदी हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *