जांजगीर-चांपा, नवम्बर, 2021/ जिले में घर पहुंच पेंशन मितान योजना के तहत 1 लाख 63 हजार 432 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।राज्य सरकार ने घर पहुंच पेंशन मितान योजना का शुभारंभ 21 नवम्बर 2019 को किया है। इस योजना का क्रियान्वयन बैंक मित्र, बैंक सखी, व्हीएलई, सीएससी सेंटरो के माध्यम से पेंशन हितग्राहियों को घर पहुंचाकर पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जो स्वास्थगत या अन्य कारणों से पैसा लेने बैंक तक नही जा सकते उन्हे घर पर ही पहुंचाकर पेंशन राशि दी जा रही है। समय पर घर पर ही पेंशन मिल जाने से हितग्राहियों में खुशी की लहर है। हितग्राहियों को बैंक जाना नही पड़ता और ना ही लाईन में लगने की आवश्यकता है। जिससे समय, श्रम और पैसे की भी बचत होती है। बैंक तक जाने में असमर्थ हितग्राहियों को किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नही है। जिले में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वरिष्ट नागरिक, बेसहारा, निशक्तजन हितग्राहियों को पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) केन्द्रीय प्रायोजित योजना है। जिसमें सामाजिक पेंशन के रूप में वरिष्ठ नागरिक, विधवा और दिब्यांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। किसी भी व्यक्ति की आय के अपने स्रोत से या पारिवारिक सदस्यों या अन्य स्रोतों से वित्तीय सहायता के माध्यम से निर्वाह का कोई नियमित साधन नहीं है, उन्हें सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन प्रदान किया जाता है। उप संचालक समाज कल्याण श्री भावे ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 1 लाख 63 हजार 432 हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। इन योजनाओं में समाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा वस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन के तहत पात्र हितग्रहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 47,327 हितग्राहियों, सुखद सहारा योजना के तहत 17,275, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 36,206, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 51,207, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 9,049 तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिब्यांग पेंशन योजना के तहत 2,368 हितग्रहियों को योजना के अनुसार पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
सड़क पर रहने वाले बच्चों का हो रहा सर्वेक्षण, जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करने की अपील
उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021-सड़क पर रहने वाले एवं घूमने वाले बच्चों जैसेः-अपशिष्ट संग्रहक, बालश्रम, भिक्षावृत्ति एवं नशा में लिप्त रहते हैं, उनके संरक्षण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं चाईल्ड लाईन की संयुक्त टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान में ऐसे बच्चों को […]
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए चेक वितरण किया
कवर्धा, 22 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला कार्यालय कवर्धा में एक अत्यंत संवेदनशील पहल करते हुए ग्राम सिंगारपुर के वज्रपात पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत कुल 8 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक सौंपे। यह सहायता राशि दो अलग-अलग चेकों के माध्यम से विपत्तिग्रस्त माही पटेल […]
बोर्ड परीक्षा द्वितीय अवसर के संबंध में बैठक
मोहला 23 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड कक्षा द्वितीय अवसर मुख्य परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 23 जुलाई से 12 अगस्त तक संचालित होगी। इस संबंध में परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर ने शिक्षा विभाग के […]