छत्तीसगढ़

पीएचई मंत्री पहुंचे रवेलीडीह, सामुदायिक भवन सहित 46 लाख रुपए के अन्य निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

दुर्ग , नवंबर 2021/पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार आज ग्राम रवेलीडीह पहुंचे। यहां पर उन्होंने सामुदायिक भवन सहित अनेक कार्यों के लोकार्पण की सौगत ग्रामीणों को दी। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। ग्रामीणजनों से जिस तरह के भी कामों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उनकी जरूरतों के मुताबिक इस पर काम हो रहा है। सबको साफ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा काम हो रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी बड़ा काम हो रहा है। मंत्री ने चर्चा में कहा कि नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की ठोस पहल हुई है और इससे किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में विशेष रूप से बल मिला है। इस मौके पर ग्रामीणों की माँग पर मिनीमाता व्यावसायिक परिसर, डबरी तालाब में निर्मला घाट, मुस्लिम कब्रिस्तान में शेड निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने ग्राम अकोला में पुन्नी मेला में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों से चर्चा में मंत्री ने कहा कि पुन्नी मेला हमारी संस्कृति के सबसे अभिन्न और सुंदर हिस्सा है। महीनों से हम इनका इंतजार करते हैं। पड़ोसी गांवों के लोग मिलते हैं और देर तक बैठकर लोग सुखदुख बांटते हैं। बच्चे मिठाइयां खाते हैं खिलौने लेते हैं। यह उत्सव की परंपरा हमारे जीवन को समृद्ध करती है। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मेला शब्द सुनकर ही मन में खुशी की लहर उठने लगती है। लोग उत्सुकता और उत्साह से मेले में आते हैं। मनोरंजन करते हैं और खुश होकर घर लौटते हैं। दीवाली के पश्चात होने वाले इस आयोजन में खुशी भी स्वाभाविक होती है। लोग बाजार से खरीदारी करते हैं। मंत्री ने कहा कि हमारे पर्व-त्योहार हमारे जीवन को समृद्ध करते हैं। हमने छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए तीज त्योहारों में, हरेली में अवकाश दिया। इस बार छेरछेरा में भी अवकाश होगा। जब हमारी सांस्कृतिक परंपराएं मजबूत होंगी तो हम भी मजबूत होंगे। सांस्कृतिक परंपराएं हमें एकजुटता भी प्रदान करती है। शुभ उद्देश्य से लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे आयोजनों से एकता का विकास भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *