कोरिया / नवम्बर 2021
जिला वनोपज सहकारी संघ मनेन्द्रगढ़ के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा तीन चक्रों में कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। निर्वाचन कार्यक्रम का अवलोकन प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय के सूचना पटल में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में भौंता, बेलबहरा, घुटरा, कछौड़, केल्हारी, रांपा, बहरासी, कुंवारपुर, गढ़वार, कंजिया, जनकपुर, घघरा, बेलगांव, जनुवा एवं माड़ीसरई में निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है।
जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 17 नवम्बर 2021 को आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी करना तथा सदस्यों को प्रेषित करना, 03 दिसंबर 2021 को आमसभा, 4 दिसंबर 2021 को सहयोजन यदि आवश्यक हो तो, 5 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी करना (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन 3 दिन पूर्व) तथा 9 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन (संचालक मंडल की प्रथम बैठक) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।