शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय डोंगाकोहरोद में 1 दिन के लिए शासक इस स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी शिक्षक के रूप में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए और इस रंगारंग कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्य कुंज किशोर राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित के नेतृत्व में समस्त स्टाफ श्री गोपाल हरी चौबे जी श्रीमाली ग्राम खरे जी श्रीमती रत्ना साहू जी श्रीमती रीना तिवारी जी और अध्यक्ष जी तथा प्रमोद जी वीरेंद्र वांगन जी मंगल सिंह जी आदि की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ फूलों की वर्षा करते हुए समस्त विद्यार्थियों का बाल दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को चंदन बंधन तिलक लगाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए विद्यालय में प्रवेश कर आ गया और इसके बाद सभी विद्यार्थियों को तालियों की गड़गड़ाहट से फूलों की वर्षा से स्वागत करते हुए प्रांगण में बैठाकर के कार्यक्रम को बताया गया और बहुत ही महत्व भूमिका अदा करते हुए विद्यार्थियों ने भी 1 दिन का शिक्षक होना कुबूल किए और अपने फर्ज अदा किए बहुत शानदार तरीके से विद्यार्थियों ने बेझिझक कक्षा में जाकर अध्यापन का कार्य संपन्न कराएं विद्यार्थियों के साथ हमारे शिक्षक गण भी विद्यार्थी बंद करके अपने ही विद्यार्थी से पढ़ने में बहुत दुख उठाए बहुत मजा लिए बहुत आनंद की प्राप्ति हुई और जब सभी क्लास में समाप्त हो गई समाप्त होने के बाद में कुछ और कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें प्रमुख रुप से रंगोली मेहंदी के सज्जा फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया इसी दौरान प्राचार्य श्री कुंज किशोर जी ने 16 आदर्श विद्यार्थियों को आदर्श बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जिसमें सर्वप्रथम कक्षा नववी से मुस्कान कश्यप रितिक कुमार भास्कर कक्षा 10वीं से अनामिका बनर्जी साहिल कुमार बंजारे कक्षा ग्यारहवीं से आशीष बनर्जी मधु पटेल जी अंजलि दिवाकर जी सागर सोनी जी प्रवीण कुमार टंडन जी चंद्र प्रकाश साहू जी और कक्षा बारहवीं से कुमारी आरती धीवर कुमारी जय विश्वकर्मा तुम्हारी सपना दिवाकर नरेश कुमार पटेल प्रभात कुमार निराला और संजीव कुमार पटेल इन समस्त विद्यार्थियों को आदर्श बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया और सभी स्टाफ के द्वारा इस कार्यक्रम को करने में बहुत मदद मिली सब एकजुट होकर के कार्यक्रम को संपन्न किए अंत में जलपान ग्रहण कराकर सभी विद्यार्थियों को सहृदय कार्यक्रम को समापन करते हुए उनको घर के लिए रवाना किया गया और इस तरीके से उस विद्यालय में ऐतिहासिक रूप से बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी हमारे स्टाफ के साथी गण प्राचार्य कुंज किशोर जी उप प्राचार्य श्री मालिकराम खरे जी व्याख्याता श्री जी एन राय सागर जी गोपाल हरी चौबे जी हिमाचल कुमार साहू जी रत्ना साहू जी रीना तिवारी जी प्रमोद जी मंगल सिंह जी वीरेंद्र देवांगन जी और हमारे संस्था के श्री संतोष कुमार टंडन जी आदि का भरपूर सहयोग मिला और इस भरपूर सहयोग के कारण कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा।
