सुकमा, 03 दिसंबर 2025/sns/-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंजीकृत राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने की। राजनीतिक दलों की विशेष बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों में बीजेपी, कांग्रेस, आप, बसपा, बस्तरिया राज मोर्चा और अन्य दलों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर ने इस अवसर पर राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ स्तरीय एजेंटों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें, ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकें और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि यह प्रक्रिया न केवल मतदाता सूची को अद्यतन करेगी, बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी सुदृढ़ करेगी। विशेष गहन पुनरीक्षण की बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग के इस अभियान का स्वागत किया और मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग देने की सहमति व्यक्त की। बैठक का समापन निर्वाचन नामावली को अधिक पारदर्शी, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के संकल्प के साथ किया गया।


